Uncategorized

नुकसान का जायजा लेने से आगे बढ़कर तुरंत राहत पहुँचाकर अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहे हैं संवेदनशील नेता गणेश जोशी

 

नुकसान का जायजा लेने से आगे बढ़कर तुरंत राहत पहुँचाकर अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहे हैं संवेदनशील नेता गणेश जोशी

 

देहरादून, 17 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी रोड़ के क्षतिग्रस्त पुल में वैली ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, विजय कॉलोनी, नेशविला रोड, भंडारगांव, गजियावाला, इंद्रानगर, गल्जवाड़ी, सरखेत, मकडेती, केरवान गांव और जनपद टिहरी के कुमाल्डा गांव भी पहुंचें। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गाजियावाला में वास आऊट सड़क ओर क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल के सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र करने ओर वास आऊट हुई सड़क के पुनर्निमाण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो।

 

इस दौरान उन्होंने मकडेती गांव निवासी अजय कुमार को सहायता राशि का चेक भेंट किया। मंत्री जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवार को राशन की किट भी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि आपदा में अजय कुमार के माता-पिता अनिल कुमार एवं जया देवी की दुखद मृत्यु हो गई थी। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनपद टिहरी के कुमाल्डा गांव में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया गया।

 

 

मंत्री जोशी ने कहा कि प्रभावित परिवारों तक खाद्य सामग्री, राशन किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं तत्काल पहुँचाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा और बच्चों की शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाने और गांवों तक संपर्क मार्ग सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के क्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलेत गाँव में आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुँचाई गई। दुर्गम मार्ग और भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क बाधित होने से प्रभावित ग्रामीणों तक हेलिकॉप्टर के माध्यम से राशन पहुँचाया गया।

 

निरीक्षण के दौरान सेना से बिग्रेडियर हरीश सेठी, लोनिवि से अधीक्षण अभियंता ओपी सिंह सहित सिंचाई, जलनिगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि किरन, ग्राम प्रधान हरिकला पुन, अनुज कौशल, अरविंद चौपाल, ग्राम प्रधान राकेश जवाडी, पूर्व पार्षद सुन्दर सिंह कोठाल, मदन सिंह पुण्डीर, धीरज ठाकुर, पूर्व प्रधान लीला शर्मा, केदार जोशी, सपना मल्ल, संजय शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, मंजीत रावत सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button