उत्तराखंड

भाजपा का कांग्रेस पर वार – ‘युवा, मातृ शक्ति और आम जन के मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह जीरो साबित हुई है, जबकि धामी सरकार लगातार काम कर रही है’  

 

भाजपा का कांग्रेस पर वार – ‘युवा, मातृ शक्ति और आम जन के मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह जीरो साबित हुई है, जबकि धामी सरकार लगातार काम कर रही है’

 

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर युवाओं की सीबीआई मांग के पूरी होने को पचा नही पा रही है और इसी कारण बेवजह बयानबाजी मे जुटी है।

कांग्रेस के कूच को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस न यह चाहती थी कि युवाओं की सीबीआई जांच की माँग पूरी हो और न ही उसे उम्मीद थी कि सरकार यह मांग मान लेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के निर्णय के बाद कांग्रेस के सुर बदल गए और जो पार्टी शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी वह एकाएक सीबीआई पर नुक्स निकालने लगी। जबकि वह सरकार के निर्णय को सराह भी सकती थी, क्योंकि युवा वर्ग ने सीबीआई मांग को लेकर खुशी जताई।

चौहान ने कांग्रेस के आरोपों को बेतुका बताते हुए कहा कि परीक्षा स्थगित होने का विषय परीक्षा आयोग के स्तर पर है और वह इसमें निर्णय लेगा। हालांकि इस पर सहमति बन चुकी है और युवा भी इसे भली भाँति जानती है। लेकिन कांग्रेस जान बूझकर अनजान बनने का नाटक कर रही है। क्योंकि उसे इसमें कुछ लाभ नही दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांग को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विनम्रता से पूरा किया और इसमें उन्होंने कोई श्रेय लेने की बात भी नही की। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति और श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की मंशा युवाओं की समस्या समाधान की नही रही, बल्कि उनको उलझाने और राजनैतिक मुद्दे के तौर पर पेश करने की रही है। युवा वर्ग उनके षड्यंत्र मे नही फंसा और अब कांग्रेस अपने पुराने पैंतरे आजमा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार युवाओ के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। युवा हितों को देखते हुए सीएम धामी कह चुके है कि युवाओं के हित मे हर कदम से पीछे नही हटेंगे। कांग्रेस न कभी युवाओं की हितैषी थी और न अब तक रही है। बेरोजगार युवा आंदोलनरत रहे और सरकार उनकी समस्या समाधान की दिशा मे जुटी रही तो कांग्रेस अवसर तलाशती रही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए अब प्रायश्चित ही अंतिम विकल्प शेष है। कांग्रेस काल मे हुए तमाम भर्ती घोटालों मे कांग्रेस मूकदर्शक बनी रही और उसके पास कार्यवाही के नाम पर कुछ नही है। धामी सरकार ने ही जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की और माफिया को सलाखों के पीछे भेजा। कांग्रेस युवा, मातृ शक्ति और आम जन के मसलों पर जीरो साबित हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button