Uncategorized

जिस तरह वहां तमाम विपक्षी राजनैतिक पार्टी झंडों डंडों के साथ आपस में भिड़ रहे थे, उससे इस संवेदनशील मुद्दे पर हो रही राजनीति स्पष्ट होती है: भट्ट

 

जिस तरह वहां तमाम विपक्षी राजनैतिक पार्टी झंडों डंडों के साथ आपस में भिड़ रहे थे, उससे इस संवेदनशील मुद्दे पर हो रही राजनीति स्पष्ट होती है: भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उसे अंकिता को न्याय से कोई वास्ता नही, बल्कि अपनी राजनैतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। तभी कांग्रेस अंकिता मर्डर जैसे संवेदनशील मुद्दे को राजनैतिक हथियार बना रही है। विरोध प्रदर्शनों में लहराए जा रहे राजनैतिक दलों के झंडों में विपक्ष और 27 की नई राजनैतिक महत्वकांक्षा पाले लोगों की नीयत स्पष्ट नजर आती है। जबकि धामी सरकार ने मजबूत पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलायी और विपक्ष को इसमें कुछ चूक लगती है तो वह अदालत को तथ्यों से अवगत करा सकती है। वहीं उन्होंने देहरादून एवं अन्य स्थानों पर प्रदर्शन के दौरान की गई अराजकता को माहौल खराब करने की कोशिश बताया।वहीं महिला अपराधों को बच्चों की गलती बताने वाली पार्टी के मुखिया अखिलेश का समर्थन इस संवेदनशील मुद्दे पर जारी राजनीति के स्तर को दर्शाता है।

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस एक सुनियोजित रणनीति के तहत भाजपा सरकार और संगठन की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। दिवंगत बेटी के मर्डर से मुद्दे पर विपक्ष एक बार फिर अफवाह और साजिशन झूठ फैला रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार जनता द्वारा नकारे जाने के बाद अब इस संवेदनशील और गंभीर मुद्दे पर बहुत घृणित राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कथित वीआईपी को लेकर जांच एजेंसी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है और अदालत मे हर स्थिति साफ हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी वीआईपी को लेकर तमाम आरोप लगा चुकी है और जब उसे सफलता नही मिली तो वह नये नाम लेकर मैदान मे उतरी। अदालत मे स्थिति स्पष्ट होने के बाद जनता की अदालत मे भी उसे मुह की खानी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस वीआईपी और रिजॉर्ट तोड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। रिजॉर्ट टूटने से सुबूत नष्ट नही हुए, बल्कि एसआईटी सावधानीपूर्वक सभी सुबूत एकत्रित कर लिए थे। वही आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद इस संवेदनशील मुद्दे को हवा देना है और इस आड़ मे भाजपा के बडे नेताओं को बदनाम कर निजी स्वार्थ के लिए जनाक्रोश उत्पन्न करना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी एवं अन्य स्थानों पर होने वाले प्रदर्शन में राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता की जा रही है। उनकी कोशिश है कि किसी तरह इस संवेदनशील मुद्दे की आड़ में प्रदेश का माहौल खराब किया जाए। जिस तरह वहां तमाम विपक्षी राजनैतिक पार्टी झंडों डंडों के साथ आपस में भिड़ रहे थे, उससे इस संवेदनशील मुद्दे पर हो रही राजनीति स्पष्ट होती है। उसके ऊपर अखिलेश यादव, जिनकी पार्टी बलात्कार को बच्चों की गलती बताती है, उनका भी समर्थन बताता इस मुद्दे पर राजनीति के स्तर को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे षड्यंत्र रच कर कांग्रेस के मंसूबे पूरे नही होने वाले हैं। जनता कांग्रेस की इस थ्योरी को पहले भी नकार चुकी है और अब भी उसे माफ करने को तैयार नही है। आरोपियों को सजा के बाद भी कांग्रेस जांच की मंशा पर सवाल उठा रही है, लेकिन जब जांच चल रही थी तो वह सामने नही आयी न ही तथ्य उपलब्ध कराये। कांग्रेस की इस मंशा को जनता जानती है और उसे माफ नही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button