उत्तराखंड
डीएम सविन बंसल की पहल से यातायात व्यवस्था हुई सुगम, चौड़ीकरण ने घटाया जाम

डीएम सविन बंसल की पहल से यातायात व्यवस्था हुई सुगम, चौड़ीकरण ने घटाया जाम
जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों का चौड़ीकरण, अतिरिक्त स्लिप रोड, नए राउंड अबाउट का निर्माण और साईं मंदिर व कुठाल गेट जंक्शनों का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही मा0 मुख्यमंत्री द्वारा इन कार्यों को जनमानस को विधिवत समर्पित किया जाएगा। इन चौराहों के निर्माण से जहां यातायात व्यवस्था सुगम बन रही है वही आने वाले पर्यटकों को राज्य की परंपरा,पहाड़ी शैली, महान विभूतियां और विरासत के एक साथ दर्शन हो रहे हैं।